हरिद्वार 2027 कुंभ मेले की तैयारी, सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद कर रहें मोंटिरिंग, अखाड़ा प्रतिनिधि, संतों से की मुलाकात…
हरिद्वार: वैश्विक रूप से धर्म, आस्था, संस्कृति के शक्ति और प्रेरणा स्थल हरिद्वार में वर्ष 2027 कुंभ मेला आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तैयारियों का ख़ाका तैयार करना शुरु कर दिया, कुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या और उनकी व्यवस्था को लेकर सीएम धामी की तत्त्परता को लेकर संत समाज में चौतरफ़ा प्रशंसा हो रही है.
आज हरिद्वार में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने अखाड़ों के प्रतिनिधियों एवं संत समाज के साथ विस्तृत विचार विमर्श किया.
सीएम धामी ने संत-महात्माओं के बहुमूल्य सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि कुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और वैश्विक पहचान का उत्सव है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार सभी अखाड़ों के साथ निरंतर संवाद बनाकर रखेगी और आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं—शासन-प्रशासन, सुरक्षा, स्वच्छता, आवागमन, तकनीकी प्रबंधन एवं श्रद्धालु सुविधा—को सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर संत समाज ने भी सीएम पुष्कर सिंह धामी की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कुंभ-2027 को विश्व-स्तरीय स्वरूप देने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।
