शादीशुदा महिला से अवैध संबंध फिर हुई हत्या, पढ़िए पूरा घटनाक्रम…
मंगलौर के मोहल्ला मलकपुरा के रहने वाले शादाब की जान उसकी प्रेमिका पति और देवर ने ले ली, मामले का खुलासा एसएसपी परमेन्द्र सिंह डोभाल ने करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों की तरफ से 25 अगस्त को उसके लापता होने की तहरीर मंगलौर कोतवाली में दी गई थी जिसके बाद हरिद्वार एसएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया तहकीकात में पता चला कि शादाब के संबंध रूडकी के तेलीवाला में रहने वाली एक शादीशुदा महिला के साथ थे और उसी महिला ने अपने पति और देवर के साथ मिलकर शादाब का गला दबाकर हत्या कर उसका शव गंग नहर में फेंक दिया था पुलिस ने मृतक की चप्पल व फोन बरामदकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।