मानवीय संवेदना का एक जीव से ख़ास जुड़ाव, पढ़िए देहरादून का मामला…
मानवीय संवेदना प्रत्येक जीव, जंतु के प्रति भी मन में बेहद खास स्थान रखती है कुछ ऐसा ही मामला उत्तराखंड के देहरादून में देखने को मिला जहां मशहूर फ़िल्म निर्माता सुमित अदलाखा के द्वारा एक आउल उनके घर से रेस्क्यू कर उसको वन विभाग के सुपुर्द किया गय।
जीव, जंतुओं के प्रति संवेदना भाव रखने वाले सुमित अदलाख ने वन विभाग से निवेदन किया कि आउल को ठीक कर इसे यथास्थान पर वापिस छोड़ा जाए जिससे यह अपने परिवार के पास वापिस लौट आए।