अवैध शराब तस्करी पर काशीपुर आबकारी विभाग का एक्शन, जब्त की शराब…
उधमसिंहनगर में अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए आबकारी आयुक्त के आदेश पर चलाए गए रोड चैकिंग / प्रर्वतन अधियान के दौरान आबकारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में मय टीम काशीपुर, रुद्रपुर क्षेत्र -1 व जनपदीय प्रवर्तन दल द्वारा रोड चैकिंग (शाहगंज-चैक पोस्ट) पर एक गाडी CCRETA BLACK PEARL) तेजी से बिना रुके भाग गई, जिसका पीछा करने पर वाहन को राजकीय डिजायन सेन्टर काशीपुर) के सामने घेराबन्दी कर वाहन व अभियुक्त व 07 पेटियो C03 पेटियाँ Blender Pride, 750ml, 02 पेटियां Blender Pride Blove, 75ml of 02 पेरियो Blender Pride Blue, 375ml को जब्त किया गया।
अधियुक्त मुकुल कुमार पुत्र विजय पाल को आबकारी अधिनियम के तहत धार 60/72 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।


टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारियों के नाम
(३) कैलाश भट्ट – आ सि
(७) कृष्ण चन्द – आ सि
(3) अंजलि गुसाईं – आ सि
(4) नैनिका राणा- आ सि व रुद्रपुर क्षेत्र-ब व जनपदीय प्रवर्तन दल
