अपराध नियंत्रण में तत्काल एक्शन, फायरिंग कर हीरो बन रहे युवकों को उधमसिंहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

दबंगों के उड़े पंख उधमसिंहनगर पुलिस ने हाथों हाथ कतर दिए, अपराधियों पर नकेल कसने के लिए इस समय उधमसिंहनगर पुलिस तत्काल एक्शन का डंडा चला रही है पिछले दिनों फायरिंग के मामले में एसएसपी माणिकांत मिश्रा ने पुलिस को मामले के जल्द खुलासे के आदेश दिए… जानिए पूरा मामला…
दिनांक 25 मई 2025 को ट्रांजिट कैंप निवासी प्रेमपाल पुत्र नेतराम ने थाना ट्रांजिट कैंप में लिखित सूचना दी कि 24 मई 2025 की रात लगभग 10:30 बजे श्मशान घाट शराब ठेके के पास कुछ अज्ञात लड़कों ने उन्हें घेर लिया और हथियारों से लैस होकर उनकी गर्दन पर तमंचे की बट और लात-घूसों से पिटाई की। जाते-जाते उन्होंने अपने तमंचों से गोलियां भी चलाईं। इस सूचना के आधार पर थाना ट्रांजिट कैंप में एफआईआर संख्या 155/2025, धारा 115(2)/131/191(2)/191(3)/351(2)/352 बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
एसएसपी माणिकांत मिश्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित खुलासे हेतु पुलिस टीमों का गठन किया
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर अभियुक्तों की तलाश तेज की गई। दिनांक 27 मई 2025 को मुखबिर की सूचना पर मोदी मैदान से रात 10:10 बजे 02 अभियुक्तों को 03 अवैध तमंचों और 06 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने एक्शन लेते हुए बंटी कोली पुत्र महावीर कोली, निवासी निकट कटोरी मंदिर, रामपुरा, वार्ड नं. 23, थाना कोतवाली रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर, उम्र 25 वर्ष, प्रथम पाल सिंह पुत्र रणधीर पाल सिंह, निवासी मझना, थाना नवाबगंज, जिला फर्रुखाबाद (फतेहगढ़), उम्र 20 वर्ष, वर्तमान निवासी रेलवे स्टेशन के सामने डिबडिबा, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर को गिरफ्तार कर लिया

गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी:
महेश कांडपाल
उप निरीक्षक अकरम अहमद
अपर उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश
अपर उप निरीक्षक हरदेश परिहार
हेड कांस्टेबल अनिल कुमार
कांस्टेबल जगमोहन गौड़