स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्धघाटन, युवा हित में एचआरडीए वीसी अंशुल सिंह की प्रतिबद्धता…

Oplus_131072
संकल्प से सिद्धि और जनहित में तत्परता अधिकारी के कौशल और दूरदर्शी सोच को दर्शाती है कुछ ऐसे ही शब्दों की सार्थकता को सिद्ध करते हुए हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने हरिद्वार में खेल प्रेमियों के लिए वो सब कर दिखाया जिसके लिए अब तक युवा उम्मीद लगाये बैठे थे आज हरिद्वार स्पोर्ट्स कंपलेक्स का उद्घाटन हो गया.
स्पोर्ट्स कॉपलेक्स में खेल प्रेमियों के लिए कई खेलों को खेलने और उनकी कोचिंग की सुविधा मौजूद है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह की मौजूदगी में आज स्पोर्ट्स कंपलेक्स का उद्घाटन हुआ। दिसंबर 2024 में मुख्यमंत्री ने हरिद्वार पहुंचकर इस नवनिर्मित बिल्डिंग का लोकार्पण किया था। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि स्पोर्ट्स कंपलेक्स की सभी सुविधाएं आज से सभी आम नागरिकों के लिए शुरू कर दी गई है। ये अपनी तरह का खास स्पोर्ट्स कंपलेक्स है जिसमें साधारण दामों पर इंटरनेशनल लेवल के उपकरणों और ट्रेनिंग का लाभ उठाया जा सकता है। अब खिलाड़ियों और छोटे बच्चों को नए खेल सीखने के लिए दूसरे बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं है।