जौनसार बावर की पहली फ़िल्म ‘मेरे गांव की बाट’ हाउस फुल, दर्शकों में शामिल हुए राज्य के बड़े अधिकारी…

0

उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, संस्कृति पर बनी फिल्में इस समय पूरे अंदाज के साथ दर्शकों के बीच छाई हुई है इसी कड़ी में सामाजिक सरोकारों को समर्पित जौनसार बावर की पहली फिल्म मेरे गांव की बाट लगातार 5 हफ्तों तक देहरादून के सेंट्रियो मॉल में हाउस फुल चल रही है

इस उपलब्धि पर पदमश्री बसंती बिष्ट ने फिल्म अभिनेता अभिनव चौहान को शॉल ओढाकर सम्मानित किया, इस मौके पर पदमश्री बसंती बिष्ट ने कहा कि क्षेत्रीय सिनेमा के इतिहास में ये कीर्तिमान पहली बार हुआ जब फिल्म लगातार पांच हफ्तों तक हाउस फुल चल रही है उन्होंने कहा कि जौनसार बावर की सामाजिक मान्यताओं पर आधारित ये फिल्म न केवल एक चलचित्र है, बल्कि इस फिल्म के जरिए लोक संस्कृति का नवजागरण हो रहा है पदमश्री बसंती बिष्ट ने कहा कि लोक संस्कृति को जिंदा रखने के लिए इस प्रकार की फिल्में समय-समय पर बनती रहनी चाहिए.

यह फिल्म हरिद्वार, मसूरी और हिमाचल में भी प्रदर्शित हुई वहीं देहरादून के सेंट्रियो मॉल में इस फिल्म को देखने के लिए उत्तराखंड शासन में सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल, आईपीएस जसवंत सिंह चौहान, वित्त निदेशक जयपाल सिंह तोमर समेत कई अन्य गणमान्य लोग पहुंचे, इस फिल्म के निर्माता केएस चौहान और निर्देशक अनुज जोशी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed