केदार घाटी पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त, 7 सितंबर से दोबारा सुचारू होगी पैदल यात्रा…..
बीते 31 जुलाई को केदारघाटी में आपदा के चलते केदारनाथ धाम का पैदल मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। पैदल मार्ग का कई स्थानों पर या तो बोल्डर और चट्टान आने की वजह से अवरुद्ध हो गया था या फिर बह गया था। पैदल यात्रा बाधित हो गयी थी। लिहाजा सरकार ने युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य तो चलाया ही साथ ही पैदल मार्ग को यात्रा के लिए सुचारू करने का काम भी किया। पैदल मार्ग अब काफी दुरुस्त हो चुका है हालांकि अभी 10 स्थानों पर चुनौती जरूर खड़ी है। हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर्नल (रि) अजय कोठियाल को केदारनाथ धाम पैदल मार्ग का जायजा लेने के लिए भेजा। कर्नल अजय कोठियाल वो शख्स हैं जिन्होंने 2013 की केदारनाथ त्रासदी के बाद केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण से लेकर यात्रा मार्ग सुचारू करने में अहम रोल निभाया था। यात्रा से लौटे कर्नल अजय कोठियाल का कहना है कि यात्रा मार्ग दुरुस्त करने का काम किया गया है , हालांकि पैदल मार्ग में 10 स्थानों पर चुनौती अभी भी है। केदारघाटी में इस बार आयी आपदा में 27 लोग लापता हुए थे जिसमें से 7 के शव मिल चुके है और 20 अभी भी लापता हैं।
7 सितंबर से पैदल यात्रा फिर से सुचारू हो रही है और इस दौरान भी बड़ी संख्या में यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है।