देहरादून आबकारी प्रवर्तन टीम प्रभारी प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में अवैध शराब पर बड़ा एक्शन, सहसपुर से पकड़ी कई पेटी शराब…
देहरादून: आबकारी विभाग की टीम ने देर रात अवैध शराब पर सख़्ती से शिकंजा कसते हुए भारी मात्रा में शराब पकडी, जनपदीय प्रवर्तन की प्रभारी प्रेरणा बिष्ट की अगुवाई में टीम ने सहसपुर में चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार से 10 पेटी अंग्रेजी शराब. 999 फाइन व्हिस्की फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली की तस्करी करते दो अभियुक्तों को भी मौके से पकड़े लिया
अभियान को जारी रखते हुए आबकारी टीम ने सहसपुर क्षेत्र के एक घर में दबिश दी जिसमें 10 पेटी शराब फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली की बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया, तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 63/72 आबकारी अधिनयम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है…
आबकारी टीम ने 20 पेटी अंग्रेजी, देसी शराब फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली बरामद की…

टीम में उप आबकारी निरीक्षक उमराव सिंह राठौर, एस एस रावत,आशीष प्रकाश,मैठाणी,हेड कांस्टेबल अर्जुन,राकेश,हेमंत,भास्कर,भीम, गजेंद्र,नौशाद,उपस्थित रहे।
टीम द्वारा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत लगातार संदिग्ध स्थल में अवैध शराब की रोकथाम हेतु लगातार निगरानी की जा रही है।
