December 6, 2025

‘पर्वत की बेटी’ फिल्म का हुआ मुहूर्त, स्थानीय फिल्मों के प्रोत्साहन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक संकल्पित, कही बड़ी बात…

0

देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार लगातार फ़िल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा दे रही है स्थानीय फिल्मों के प्रोत्साहन को लेकर फ़िल्म विकास परिषद लगातार कार्यरत है जिसका असर लगातार राज्य में फिल्मों के निर्माण, वितरण पर साफ़दिखाई पड़ रहा है इसी क्रम में टिहरी गढ़वाल के लेखक गाँव में आज इगास पर्व पर हिमालयन फ़िल्म के बैनर तले बन रही फ़िल्म  ‘फ़्योंली… पर्वत की बेटी’ का मुहूर्त शुभारम्भ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ व उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी नितिन उपाध्याय द्वारा क्लैप व नारियल तोड़ कर किया गया। 

फ़िल्म के मुहूर्त पर डॉ रमेश पोखरियाल ‘ निशंक’ ने सम्पूर्ण फ़िल्म टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  ‘फ़्योंली… पर्वत की बेटी’ की पटकथा के लेखक व फ़िल्म निर्देशक मनोज इष्टवाल की यह फ़िल्म पर्वतीय राज्यों में शिक्षित होती ऐसी एक बेटी पर आधारित बताई जा रही है, जो विभिन्न संघर्षों से उठकर अपने सपने पूरे करती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा क्षेत्रीय भाषाओं में बन रही फिल्मों के साथ साथ हिंदी व अन्य भाषाओं में बन रही फिल्मों के लिए भी एक बड़ा प्लेटफार्म तैयार किया गया है, जो हमारे प्रदेश को रोजगार भी प्रदान कर रहा है। हमें ऐसे निर्माता व निर्देशकों का स्वागत करना चाहिए जो अच्छी पटकथा पर काम कर रहे हैं।

उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी नितिन उपाध्यय ने कहा कि क्षेत्रीय व राष्ट्रीय भाषाओं में बनने वाली फिल्मों को प्रदेश सरकार यथायोग्य सब्सिडी दे रही है, ताकि प्रदेश की खूबसूरत वादियों घाटियों पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फ़िल्में बनें व स्थानीय कलाकारों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो सके। हम अच्छी पटकथा व निर्देशन व अपने अनुभवों के साथ वर्तमान तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल कर अच्छे व स्वस्थ मनोरंजन अपने दर्शकों दे सकते हैं। वरिष्ठ पत्रकार मनोज इष्टवाल की पटकथा से तो यही लगता है कि यह फ़िल्म बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे नारे के साथ आगे बढ़ रही है। उम्मीद की जा सकती है कि यह शार्ट फ़िल्म बनने के बाद हम सबके लिए एक अच्छा संदेश समाज के मध्य लेकर आएगी।

मुहूर्त शॉट के बाद ‘लेखक गाँव’ के नालंदा पुस्तकालय शोध एवं अनुसंधान केंद्र में कुछ दृश्य फिल्माये गए। इस दौरान फ़िल्म के काम करने वाले 27 सदस्यों की टीम मौजूद रही। हिमालयन फ़िल्म (हिमालयन डिस्कवर फाउंडेशन) के बैनर तले बन रही फ़िल्म के के निर्माता रजत डबराल, सृष्टि डबराल निर्माता निर्देशक मनोज इष्टवाल हैं, जबकि इसमें सह निर्देशक हरीश सनवाल, सहायक निर्देशक डॉ मोहन भुलानी, प्रबंधक सुनील गुप्ता, प्रोडक्शन कंट्रोलर इन्द्र सिंह नेगी व एस पी शर्मा, वित्त सलाहकार अजित पठानिया, मीडिया एडवाइजर अजित नेगी व ऑफिस कंसलटेंट राहुल वशिष्ठ हैं। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में सोनम शर्मा, किरण डिमरी किट्टू, रीना चौहान, श्री शर्मा, मनोज इष्टवाल, शशिमोहन रावत इत्यादि प्रमुख हैं। फ़िल्म की सिनेमाफोटोग्राफी गोविन्द नेगी व चंद्रशेखर चौहान द्वारा की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed