December 6, 2025

नैनीताल के नवनियुक्त एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी ने संभाला पदभार, यातायात प्रबंधन, महिला सुरक्षा पर होगा विशेष फोकस…

0

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में सुरक्षा, व्यवस्था, सुविधा और बेहतर कॉर्डिनेशन के साथ पुलिस कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ ने कहा कि पर्यटन व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को सुधारना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। उन्होंने कहा कि नैनीताल आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा और सुरक्षा देना पुलिस की मुख्य पहल होगी। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष फोकस किया जाएगा तथा अपराध पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

 उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ते नशे के प्रचलन को बड़ी चुनौती मानते हुए, पुलिस इसके खिलाफ अभियान चलाएगी। एसएसपी डॉ मंजूनाथ ने चेतावनी दी कि जो पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास बनाए रखना और अपराधों पर लगाम लगाना ही पुलिस की असली जिम्मेदारी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed