December 6, 2025

उधम सिंह नगर में एनकाउंटर, एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में लगातार चल रही बदमाशों पर कड़ी कार्यवाही…

0

रुद्रपुर, उधम सिंह नगर जनपद में अपराध किया तो अपराधियों की खैर नही है कुछ ऐसा ही संदेश दिया है एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जिन्होंने जनपद को अपराध मुक्त करने के लिये अपने इरादे स्पष्ट करते हुए देर रात जसपुर क्षेत्र में लूट के आरोपी को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया जबकि एक फरार आरोपी की खोजबीन जारी है

पुलिस के अनुसार देर रात्रि जसपुर के सुत मिल धर्मपुर चौकी में चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस द्वारा रोके जाने पर फायरिंग की गई और दोनों व्यक्ति भागने लगे जिस पर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों का पीछा किया और गूलरगोजी रोड पर घेर लिया जहां दोनों व्यक्ति बाइक छोड़कर झाड़ियां में घुस गए और पुलिस पर फायरिंग करने लगे जिसमें कांस्टेबल अरुण कुमार घायल हो गया जवाबी फायर में पुलिस द्वारा तीन राउंड फायर किए गए जिसमें एक गोली एक व्यक्ति के पैर पर लगी जिसे मौके पर पकड़ा लिया गया पुलिस के अनुसार पकड़े गये व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम दिलशाद पुत्र महमूद हसन निवासी ग्राम सरवरखेड़ा थाना कुंडा उम्र 32 वर्ष बताया उसने बताया की उसके द्वारा ही अपने साथियों के साथ 14 सितंबर को जसपुर कट के पास जसपुर निवासी संजीव के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था 

पुलिस के अनुसार उसके द्वारा देर रात्रि वाहन लूट की घटना को अंजाम दिया जाना था उससे पहले पुलिस को चैकिंग करता देख उसके द्वारा हवाई फायर करके भागने का प्रयास किया ओर पकड़ा गया।

पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल दिलशाद को इलाज हेतु जसपुर अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया है, मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी  मौके पर पहुचे और घटना की जानकारी ली एसएसपी उधम सिंह नगर ने कहा कि जनपद को बदमाशों की शरणस्थली नही बनने दिया जाएगा और अपराध करने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस सख़्त कार्यवाही करेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed