भक्ति की शक्ति, दान का पुण्य, कहीं पीछे नहीं अनंत अंबानी, माँ गंगा को किया समर्पण…
दान पुण्य और प्रभु भक्ति में अनवरत आगे बढ़ रहे मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी ने आज मुंबई में श्री गंगा सभा हरिद्वार को पांच करोड़ रुपये का दान दिया इस मौके पर सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ मुंबई में उपस्थित रहे।
लगातार धार्मिक कार्यों में शामिल होने वाले अनंत अंबानी आमजन में काफी चर्चित हो रहे है उनका कोमल स्वभाव और भगवान के प्रतिगहरी आस्था सभी को प्रभावित कर रही है।

