December 23, 2024

राज्य स्थापना दिवस पर हरिद्वार में भव्य कार्यक्रम की तैयारी, मंडलायुक्त विनय शंकर पांडे ने ली बैठक…

0

हरिद्वार: राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने के लिए सूबे की धामी सरकार लगातार काम कर रही प्रदेश के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले 11 नवंबर को प्रस्तावित गंगा दीपोत्सव कार्यक्रम को सफल आयोजन हेतु मंडलायुक्त विनय शंकर पांडे जिला कार्यालय सभागार में बैठक ली।

उन्होंने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में 6 नवंबर से 12 नवंबर तक राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जनपद हरिद्वार में 11 नवंबर को गंगा दीपोत्सव वह भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि हरिद्वार की गरिमा के अनुरूप भव्य दिव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि धर्म नगरी के समस्त घाटों को अनुमानित एक लाख दीपक एक साथ जगमगाया जाए मंडल आयुक्त ने दीपक तेल तथा बाती की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने तथा सभी घाटों की सफाई व्यवस्था करने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए उन्होंने भजन संध्या हेतु देश के प्रसिद्ध गायको को आमंत्रित करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी घाटों के लिए एक-एक नोडल अधिकारी तैनात करने तथा नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कम से कम 1 घंटे तक दिए जलते की व्यवस्था की जाए और सभी घाटों पर एक साथ दिये जलाने की व्यवस्था की जाये, मंडलायुक्त विनय शंकर पांडे ने सभी घाटों पर दिए जलाने के लिए साइंटिफिक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए बैठक में आईजी गढ़वाल के नगन्नयाल एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोड़े उपाध्यक्ष एचआरडी अंशुल सिंह नगर आयुक्त वरुण चौधरी सहित जनपद के सभी उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed