रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ, आचार्य डॉ बिपिन जोशी बोले 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के शुभ संकेत, जानिए पूरी ख़बर…
देहरादून: अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर आज श्री राम दरबार माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में प्रातः काल से विशेष पूजा अर्चना कर मर्यादपुरूषोत्तम भगवान श्री राम और माता सीता, लक्ष्मण जी और हनुमान जी को पवित्र गंगाजल से स्नान कर नव वस्त्र आभूषण धारण कर आरती की गई मंदिर के संस्थापक आचार्य डा. बिपिन जोशी ने कहा यह गर्व और हर्ष का विषय है लगभग 500 साल तक टांट में रहे मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्री राम विगत एक साल से ठाठ के साथ अपने भव्य, नव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हैं प्रयागराज कुंभ के शुभारम्भ से पहले प्रथम वर्षगांठ भारत के ठाठ अर्थात 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का शुभ संकेत है।
प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर भक्तों को खीर वितरित कर राष्ट्र के नव निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने का भी आहवान किया गया, इस अवसर मौके पर मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, गीता जोशी, वैभव जोशी,पंडित गणेश बिजलवान, पंडित अरविंद बडोनी, ऋषिपाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया, मंदिर प्रशासन ने बताया कि आचार्य डा. बिपिन जोशी कल महाकुंभ प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे।




