December 6, 2025

कड़ी मेहनत, लगन का प्रतीक बना बीएम डीएवी भूपतवाला का छात्र रोहन सूद, नेशनल प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक…

0

Oplus_131072

हरिद्वार: मेहनत बनी जीत का आधार जीत की लगन बनी जनून… फ़िर उसी कड़ी मेहनत के दम पर बीएम डीएवी भूपतवाला स्कूल के होनहार छात्र रोहन सूद ने अंडर 19 नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में हरिद्वार का परचम लहरा कर जीत का झंडा बुलंद कर दिया…

हरिद्वार के बीएम डीएवी भूपतवाला स्कूल के कक्षा 12 के छात्र रोहन सूद ने 13सितंबर को 2025को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में अंडर 19 में CBSC स्कूल में तीसरा स्थान जीतकर ब्रांच मेडल(कांस्य पदक) प्राप्त कर हरिद्वार का नाम रोशन किया 

 कक्षा 12 में पढ़ने वाला छात्र रोहन सूद पूर्व पार्षद भाजपा जिला मंत्री विनीत जॉली के पुत्र है। रोहन सूद ने राज्य स्तरीय पर जसपाल राना शूंटिंग रेंज देहरादून अंडर 14 देहरादून उत्तराखंड में आयोजित गोल्ड मेडल जीता,10 मीटर राइफल 15 वर्ष की आयु में रेड फोर्ट स्कूल ऋषिकेश मेंअगस्त 2022 आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता और अगस्त 2022 में नेशनल 10 मीटर राइफल में प्रतिभा कर नेशनल क्वालीफाई किया.

सितंबर 2023 में ऑल इंडिया कुमार सुरेंद्र सिंह इंटर स्कूल शूटिंग आसनसोल पश्चिम बंगाल में प्रति भाग कर कांस्य पदक जीता.

20 जनवरी 2024 में नेशनल 10 मीटर राइफल भोपाल में आयोजित प्रतिभाग कर 610 स्कोर बनाकर क्वालीफाई किया.

DAV नेशनल अंडर 19 जनवरी 2025 में प्रतिभाग़ कर नेशनल गोल्ड मेडल जीता। अब ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में आयोजित CBSC स्कूल अंडर-19 नेशनल 13 सितंबर 2025 की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर तीसरा स्थान जीतकर ब्रांज (कांस्य पदक) मेडल जीता।

लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए रोहन सूद ने बड़ी जीत दर्ज की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed