December 6, 2025

अक्यूट हार्ट अटैक के इलाज में कीर्तिमान स्थापित करने वाले वरिष्ठ कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ तनुज भाटिया को मिला बड़ा सम्मान, जानिए पूरी ख़बर…

0

प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती मेहनत और सेवा भाव आपके जीवन में सफलता की गाथा प्रत्येक दिन लिखते जाते है कुछ इसी तरह देहरादून के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ तनुज भाटिया ने अपने क्षेत्र में सफलता का डंका बजाया… सेवा को लक्ष्य बनाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर पूरे राज्य का सम्मान बढ़ाने वाले इन वरिष्ठ चिकित्सक से जुड़ी पूरी खबर पढ़िए….

देहरादून: श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डायरेक्टर कैथ लैब रिसर्च एण्ड क्लीनिक ट्रायल्स एवं वरिष्ठ काॅर्डियोलाॅजिस्ट डाॅ तनुज भाटिया को इण्डियाज़ बैस्ट डाॅक्टर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। डाॅ तनुज भाटिया ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में अक्यूट हार्ट अटैक के गम्भीर हार्ट मरीजों पर एविस प्रोटोकाल के सिद्धांत का अनुपालन कर 150 मरीजों की जान बचाई। यह आंकड़ा देश भर में एक्यूट हार्ट मरीजों पर एविस प्रोटोकाल का अनुपालन कर मरीजों की जान बचाने का सर्वोच्च आंकडा भी दर्ज किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों ने इस आंकड़े को विशेष रूप से रेखांकित करते हुए डाॅ तनुज भाटिया को बधाई दी। डाॅ तनुज भाटिया ने कहा कि यदि एविस प्रोटोकाॅल को एक्यूट हार्ट मरीज के उपचार में ग्लोबली इस्तेमाल किया जाए जो हज़ारों मरीजों की जान बचाई जा सकती है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने डाॅ तनुज भाटिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

ब्रांड इम्पैक्ट द्वारा आयोजित इस समारोह में देश के प्रसिद्ध 7 डाॅक्टरों को अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए चुना गया। काॅर्डियोलाॅजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें इण्डियाज़ बैस्ट डाॅक्टर्स अवार्ड से नवाजा गया। दिल्ली के विवांता बाय ताज होटल में आयोजित भव्य समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आये डॉक्टरों व गणमान्य हस्तियों ने अवार्ड समारोह में शिरकत की।

 इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर ने समारोह में डाॅ तनुज भाटिया को अवार्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित डाॅक्टरों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अक्यूट हार्ट अटैक के दौरान एविस प्रोटोकाल के महत्व से जुड़े कई सवाल पूछे, डाॅ तनुज भाटिया ने उन सभी सवालों के जवाब दिए और उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। 

डाॅ तनुज भाटिया काॅर्डियोलाॅजी के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है वह विगत 12 वर्षों से श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में सेवारत हैं। डाॅ तनुज भाटिया ने कई राष्ट्रीय एवम् अन्तर्राष्ट्रीय शोध पत्र लिखे हैं। वह काॅर्डियोलाॅजी की कई आधुनिक तकनीकों पर काम कर रहे हैं। इससे पूर्व भी उन्हें कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।

 उत्तराखण्ड राज्य से डाॅ तनुज भाटिया एक मात्र चिकित्सक है जिन्हें बैस्ट डाॅक्टर अवार्ड के सम्मान से नवाजा गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed