सरल समाधान, त्वरित कार्रवाई, सीएम धामी के सरलीकरण के लक्ष्य को एचआरडीए वीसी अंशुल कुमार कर रहे पूरा, कैम्प का आयोजन…

सीएम पुष्कर सिंह धामी के सुशासन के मंत्र और जनसेवा के तंत्र को जनकल्याण में समर्पित करने में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा, वीसी अंशुल सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण मुख्यमंत्री धामी के सुशासन हेतु सरलीकरण समाधान, निस्तारण तथा संतुष्टि के मन्त्र को निरंतर धरातल पर उतार रहा है… इसी क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा समस्त प्रकार के एकल आवासीय भवनों तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृति हेतु सुशासन कैम्प के आयोजन के क्रम में छठे कैम्प का आज बहादराबाद ब्लाक तथा मुख्यालय-हरिद्वार में किया गया।
सुशासन कैम्प में विगत कैम्प के लम्बित 28 भवन मानचित्र सहित कुल 65 भवन मानचित्र आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 57 आवासीय भवन मानचित्र तथा 08 व्यवसायिक भवन मानचित्र है। प्राप्त 65 मानचित्र आवेदन पत्रों में से कुल 39 मानचित्र आवेदन जिसमें 31 आवासीय मानचित्र तथा 08 व्यवसायिक मानचित्र स्वीकृत किये गये। इस प्रकार अब तक कुल 446 भवन मानचित्र आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 386 आवासीय तथा 60 व्यवसायिक श्रेणी के मानचित्र आवेदन है। प्राप्त कुल आवेदन पत्रों में से 371 भवन मानचित्र स्वीकृत किये गये, जिसमें 313 आवासीय भवन मानचित्र तथा 58 व्यवसायिक मानचित्र स्वीकृत किये गये।
इस दौरान मानचित्रों की स्वीकृति आदि से कुल 736.62 लाख की आय प्राप्त हुयी है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा कैम्पों का निरीक्षण किया गया तथा कैम्पों में आये नागरिकों/आवेदकों से उनकी समस्याओं आदि पर चर्चा करते हुए कठिनाईयों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया साथ ही सुशासन कैम्प के सफल आयोजन पर संतुष्टि व्यक्त की गयी। कैम्प में प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता व प्राधिकरण के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
आगामी सुशासन कैम्प दिनांक 15.05.2025, 19.05.2025 एवं 21.05.2025 को मुख्यालय-हरिद्वार में आयोजित होना नियत है, जो व्यक्ति अपना एकल आवासीय भवन तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवन के मानचित्र स्वीकृत कराना चाहते हैं वो कैम्प में सम्बन्धित दस्तावेजों के साथ आकर मानचित्र स्वीकृत करा सकते हैं।




