December 6, 2025

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का तत्काल एक्शन, नहीं तो अनियंत्रित भीड़ का जलूस बन सकता था धार्मिक उन्माद का कारण?…

0

उधमसिंहनगर: उन्माद हो या उत्पात या हो धार्मिक गर्मजोशी हर परिस्थिति में सख़्ती से क़ानून व्यवस्था को क़ायम रखने में पूरी तरह सक्षम है उधमसिंहनगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा

धामी सरकार में प्रदेश के किसी भी कोने में पुलिस व्यवस्था के मानकों को उलंघन बर्दाश्त नहीं किया जा रहा, इसका ताज़ा उदाहरण एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पेश किया जब तुरंत एक्शन लेते हुए 400 से अधिक लोगों पर मुकदमा कर एक्शन का डंडा चला दिया गया, जानिए पूरा मामला

दिनांक 21 सितंबर 2025 की रात कोतवाली काशीपुर के चौकी बाँसफोड़ान क्षेत्र में अल्लीखाँ चौक पर नदीम अख्तर ने अपने लगभग 400–500 साथियों के साथ मिलकर सभा आयोजित की। सभा समाप्त होने के बाद भीड़ ने अचानक “I LOVE MOHAMMAD” के नारे लगाते हुए बैनर और पोस्टरों के साथ जुलूस निकालना शुरू किया, जो वाल्मीकि बस्ती की तरफ से शहर की ओर बढ़ चला

पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच कर जुलूस को बिना अनुमति नहीं निकालने और भीड़ को तितर-बितर होने का निर्देश दिये। इसके बावजूद भीड़ ने पुलिस के आदेशों का उलंघन करते हुए और सीधे पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। उपद्रवियों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल जोशी द्वारा जुलूस का नेतृत्व करने वाले नदीम अख्तर सहित लगभग 400 उपद्रवियों के खिलाफ कोतवाली काशीपुर में FIR संख्या 417/25 के तहत धारा 190/191(2)/191(3)/232/121(1)/132/221/324(3)/351(2)/352 बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया।

एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो की जांच करने के साथ-साथ उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।

गिरफ्तार अभियुक्त और पूछताछ

मुख्य मास्टरमाइंड नदीम अख्तर को गिरफ्तार किया गया है। अब तक कुल 07 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा 10 अन्य लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया औऱ पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. मौ. अशद पुत्र शहादत हुसैन, निवासी मझरा गली नं. 5, थाना काशीपुर, उम्र 18 वर्ष

2. कामरान पुत्र मौ. उवैध, निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी मझरा, थाना काशीपुर, उम्र 19 वर्ष

3. मोईन रजा पुत्र निजामुद्दीन, निवासी मौ. मझरा वार्ड नं. 26, थाना काशीपुर, उम्र 26 वर्ष

4. दानिश अली पुत्र मौ. नबी, निवासी बाँसफोड़ान, थाना काशीपुर, उम्र 28 वर्ष

5. नदीम अख्तर पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी राजा कॉलोनी निकट मंडी थाना कुंडा उम्र 47

6. ( व अन्य दो )

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed