December 6, 2025

अपराधियों के लिए डरावना साबित हो रहा एसएसपी माणिकांत मिश्रा का कार्यकाल, पुलिस की गिरफ्त में हत्या का अभियुक्त…

0

इस समय अपराधियों के लिए घोर संकट के बादल जनपद उधमसिंहनगर में छाए हुए है एसएसपी माणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस निरंतर प्रभावी कार्रवाई कर हत्यारों को देश- प्रदेश के किसी भी कोने से खोजकर निकाल रही है…

        दिनांक 28-4-2025 को कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र में हुये डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले पांच सगे भाईयों एंव दो अन्य मुख्य अभियुक्तों को मय घटना में प्रयुक्त पिस्टल सहित गिरफ्तार किया जा चुका था। परन्तु घटना के दो अभियुक्त सन्नी मांगड़ एंव विशाल हुड़िया घटना के दिन से लगातार फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार ताबड़तोड़ दबिशें दे रही थी और दोनों के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट भी न्यायालय से जारी किये जा चुके थे।

                 दिनांक 14-5-2025 को कोतवाली रुद्रपुर एंव एस.ओ.जी. रुद्रपुर की पुलिस टीम उक्त वाँछित अभियुक्तों की तलाश में विलासपुर क्षेत्र में मौजूद थी जहां उन्हें वांछित अभियुक्त सन्नी मांगड़ के विलासपुर गुरुद्वारे में छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा वांछित की धरपकड़ हेतु तत्काल घेराबंदी की गई तथा मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर अभियुक्त सन्नी मांगड़ को विलासपुर विशारतनगर गुरुद्वारे के पास से समय  16.15 बजे गिरफ्तार किया गया तथा बाद पूछताछ अभियुक्त की निशानदेही पर  एक अदद तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया गया। अभियुक्त सन्नी मांगड़ इससे पूर्व मर्डर तथा 307 भादवि के मामलों में विलासपुर से जेल जा चुका है। अभियुक्त सन्नी मांगड़ के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही कर उसे न्यायालय पेश किया जा रहा है। 

नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्त

 गुरप्रताप उर्फ सन्नी मांगड़ पुत्र स्व. सुखबीर सिंह निवासी पैगम्बरपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश। 

बरामदा माल

घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर।

आपराधिक इतिहास

FIR N.312/2017 धारा 147/148/149/302IPC थाना बिलासपुर

FIR N.381/2017 धारा 25A ACT थाना बिलासपुर

FIR N 652/2015 धारा 147/148/149/307IPC थाना बिलासपुर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed