आधी रात को एसएसपी उधम सिंह नगर की लगी चौपाल, चौराहे पर जुटा पुलिस विभाग…
किसी भी पुलिस अधिकारी की पहचान, उसकी कार्यशैली व धरातल पर उसके परिणाम से पता चलती है उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी संभालते एसएसपी मणिकांत मिश्रा लगातार जिलेभर में क़ानून व्यवस्था को चाकचौबंद करने में लगे है।
काशीपुर का एमपी चौक हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है कभी यह स्थान पुतला फूंकने या धरना प्रदर्शन के लिये तो कभी बारिश में होने वाले जलभराव से या फिर कई बार अतिक्रमण को लेकर भी लेकिन इस बार यह चर्चाओं में आया वो भी एक अजीबोगरीब बैठक को लेकर। जी हां, आप भी सुनकर चौक गए होंगे, आइये हम बताते है रात्रि के लगभग 12 बजे थे कि एकाएक काशीपुर के एमपी चौक पर आसपास के थानों व कोतवाली से पुलिस कर्मी आ डटे। देखते ही देखते दर्जनों कुर्सियां भी मंगा ली गई और एमपी चौक के पास सड़क के बीचोबीच खुले आसमान के नीचे बना दिया मीटिंग हॉल। इससे पहले वहां से गुजरने वाले लोग कुछ समझ पाते कि तभी पहुँच गए उधम सिंह नगर के नवनियुक्त कप्तान मणिकांत मिश्रा, उनके आते ही शुरू हो जाती है एक क्लास जिसमें शिक्षक बन एसएसपी अपने मातहत अधिकारियों को पढ़ाते है जिले की कानून व्यवस्था का पाठ।
करीब 30 मिनट की इस क्लास में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने काशीपुर, जसपुर, बाजपुर कोतवाली व आईटीआई एवम कुंडा थाना के प्रभारियों व उपनिरीक्षको को पाठ पढ़ाते है। क्लास समाप्त होने के बाद वह कुछ देर स्थानीय लोगों व पत्रकारों से रूबरू होकर वापिस गंतव्य को निकल जाते है।
प्रभावी कार्य शैली के साथ प्रदेश में पहचान रखने वाले एसएसपी मणिकांत मिश्रा लगातार जिले भर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में लगे हैं।