स्टार प्रचारक सीएम धामी का दिल्ली चुनाव में दबदबा, आप सरकार पर खूब गरजे थे धामी, मिली जीत…
सीएम पुष्कर सिंह धामी के दम और उनकी बातों के मर्म की भाजपा संगठन भली भांति पहचान है यूसीसी सहित कई ऐतिहासिक कानूनों को लागू करने वाले उत्तराखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री की लोकप्रियता का लाभ भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिल्ली विधानसभा में भी सुनिश्चित किया गया, प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के भरोसे पर सीएम धामी फिर से खरे भी उतरे, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें दिल्ली चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया, धामी ने पार्टी के 23 प्रत्याशियों के समर्थन में 52 चुनावी सभाएं और रोड शो किए। इनमें से 18 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, इस तरह धामी के प्रचार वाली 78 फीसदी सीटों पर भाजपा जीती।
इन प्रत्याशियों के लिए किया था सीएम धामी ने प्रचार कस्तूरबानगर से नीरज बसाया, मोतीनगर से हरीश खुराना, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, आरके पुरम से अनिल शर्मा, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय, पटपड़गंज से रविंद्र सिंह नेगी, करावल नगर से कपिल मिश्रा, रिठाला से कुलवंत राणा, द्वारिका से प्रद्युम्न राजपूत, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, मटियाला से संदीप सहरावत, लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी,उत्तमनगर से पवन शर्मा, पालम से कुलदीप सोलंकी, वजीरपुर से पूनम शर्मा और बवाना से रविंद्र इंद्राज सिंह ने जीत हासिल की है।

