छात्रसंघ चुनाव बना जंग का मैदान, फिर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने लिया एक्शन, गोलीकांड के आरोपी ने जोड़े हाथ…
जनपद उधमसिंहनगर की छात्र राजनीति में अपराधियों की संलिप्तता पाते ही एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तत्काल एक्शन लेकर अपराधियों को कड़ा संदेश देते हुए स्पष्ट कर दिया कि उधमसिंहनगर पुलिस किसी भी स्तर पर अपराध और अपराधियों को बख्शने वाली नहीं है…
हाल ही में 24 सितम्बर को रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में छात्र संघ नामांकन के दौरान गेट पर हुई फायरिंग के मामले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सख़्त एक्शन लेते हुए फायरिंग के मुख्य आरोपी गगन रतनपुरिया सहित चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया
रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष पद के नामांकन के दौरान दो गुटों में भिड़ंत हो गई थी। विवाद इतना बढ़ा कि फायरिंग, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियों तक नौबत आ गई। मौके पर पहुँची पुलिस से पहले ही आरोपी फरार हो गए। इस संबंध में थाना रुद्रपुर पर मुकदमा संख्या 478/2025 दर्ज किया गया, जिसमें बीएनएस की विभिन्न धाराएँ 109, 125, 352, 190, 191, 191(3) लगाई गईं।


फायरिंग कांड के तुरंत बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, गवाहों और मुखबिर की सूचना पर दबिश दी।
शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि फायरिंग का मुख्य आरोपी गगन रतनपुरिया किसी अन्य व्यक्ति से मिलने जा रहा है और सरेंडर करने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने शक्तिफार्म क्षेत्र में घेराबंदी की आरोपी गगन ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे दबोच लिया गया।
गगन रतनपुरिया के खिलाफ 32 से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं उस पर गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, हत्या व अन्य गंभीर धाराओं में केस उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों में पंजीकृत हैं। घायल आरोपी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस द्वारा उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा लगातार लिए जा रहे एक्शन से स्थानीय लोग राहत की सांस ले रहे है।
पुलिस कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों का अपराधिक इतिहास
रखवीर सिंह पुत्र हरविन्दर सिंह
निवासी: ग्राम ईश्नरपुर, थाना शीशगढ़, जिला बरेली (उ.प्र.)
आपराधिक इतिहास: गैंगस्टर एक्ट और कई फायरिंग प्रकरणों में नामजद
दानिश पुत्र फजले नवी
निवासी: वार्ड नंबर 29, आदर्श कॉलोनी, थाना रुद्रपुर
बरामदगी: एक अवैध तमंचा
आपराधिक इतिहास: गैंगस्टर एक्ट, हत्या और कई संगीन मुकदमे दर्ज
गुरपेज सिंह पुत्र रिसपाल
निवासी: ग्राम नेताजी नगर, विजय नगर, दिनेशपुर
आपराधिक इतिहास: कई बार मारपीट व धमकी के मामले दर्ज
