डीएम हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित, मौके पर किया समस्याओं का निस्तारण…
निस्तारण की नीति को तुरंत क्रियान्वित करने की दिशा में हरिद्वार जिला प्रशासन लगातार काम कर रहा है डीएम हरिद्वार के नेतृत्व में तहसील दिवस लगातार समाधान केंद्र बनकर जनकल्याणकारी साबित होते जा रहे हैं…
जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित कुल 47 प्रकरण आये, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य का प्रकरण में लगने वाले समय के अनुसार यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को दिये।
प्रमुख समस्याओं में दौलतपुर हजरतपुर निवासी ऋषिपाल ने शिकायत की कि चकबंदी विभाग द्वारा चकमाल अभिलेखों में दर्ज किया है लेकिन पैमाइश करते हुए नाप कर के नहीं दी गई है, जिसपर जिलाधिकारी ने 7 दिन के भीतर भूमि पैमाइश कराने के निर्देश चकबंदी अधिकारी को दिए।सिसोना निवासी इलम चंद ने ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्ज़ा हटवाने की मांग की जिसपर जिलाधिकारी ने भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराने हेतु शीघ्रता से कार्यवाही करने के निर्देश तहसीलदार को दिए। बंजारेवाला निवासी भानूप्रताप सिंह ने रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायत की जिसपर जिलाधिकारी ने संयुक्त टीम द्वारा रास्ते की पैमाइश करते हुए रास्ते को कब्ज़ा मुक्त कराने के निर्देश तहसीलदार को दिए। अकबरपुर कालसो निवासी बुरहान ने मुख्य मार्ग सिकरोढा रोड से लेकर अकबरपुर कालसो के रास्ते में जल भराव की शिकायत की जिसपर जिलाधिकारी ने रोड का परीक्षण कराते हुए एस्टीमेट बनाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया, अकबरपुर काजी के ग्रामवासियों ने पानी की टंकी, पेयजल लाइन कार्य होने के बावजूद पेयजल आपूर्ति न होने की शिकायत की जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को तत्काल निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बोहती पत्नी मामराज निवासी इंद्रा विहार ने राशन कार्ड से पत्रों के नाम कट गया, जिस पर जिलाधिकारी ने डीएसओ को जांच कर नाम चढ़ने के निर्देश दिए। सहन्दरी देवी निवासी ग्राम खड़खड़ी , झबरेडा ने राजस्व अधिकारी को उत्तरजीवी प्रमाण पत्र न बनने को लेकर शिकायत की, कुमारी सुनीता देवी निवासी प्रीत विहार कॉलोनी ने नाली निर्माण के साथ ही अतिक्रमण को लेकर शिकायत की जिसपर संबंधित अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करे ओर अतिक्रमण हटाने के भी आदेश दिए। रजनेश कुमार सैनी निवासी मतलबपुर ने चल मार्क से अतिक्रमण हटवाने को लेकर शिकायत की एसओसी को स्वयं जाकर जांच कर आख्या भेजे ।तेलूराम निवासी ग्राम सुनहरा थाना गंगनहर ने ग्राम सुनहरा में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर कब्जे को लेकर शिकायत की , जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जांच की निष्कारण करने के निर्देश दिए । किरण हांडा ने सिविल लाइन्स में लर्निंग लैडर इंटरनेशनल स्कूल के बगल में खाली मैदान है उस पर कूड़े का ढेर लगा रहता है जिस कारण बदबू ओर गंदगी से परेशानी को लेकर शिकायत की, जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त रुड़की को समाधान करने के निर्देश दिए। विनोद कुमार निवासी नारसनखुर्द की भूमि पर आने जाने के लिए चकरोड बनी हुए है उसपे कब्जे को लेकर शिकायत की, जिलाधिकारी ने तहसीलदार को चकरोड कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए। सोमदत्त ने घर पर पीने का पानी नहीं आ रहा है, जिसपर जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारी को निर्देश दिए। याकूब निवासी मिर्जापुर मुस्तफाबाद का आबादी की ओर जाने वाले रस्ते को किसी ने कब्जा कर लिया है , जिलाधिकारी ने एसपी और आरए को जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन शिकायतों एवं समस्याओं का समाधान मौके पर नहीं हो पाया है, सम्बंधित अधिकारी उन समस्याओं एवं समस्याओं का प्राथमिकता से संज्ञान में लेकर शीघ्र ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें।उन्होंने सभी को जनहित में नियमानुसार कार्य करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस के दौरान अधिकतर शिकायतें चकबंदी, भूमि पैमाईश, कब्जा, जल भराव, प्रमाण पत्र बनवाने संबंधित थी।
इस अवसर पर ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष मिश्रा ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सिंह,नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी,एसपी देहात शेखर सुयाल, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, वैयक्तिक सहायक सुदेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



