December 6, 2025

हरिद्वार की नन्हीं बेटी श्रीमयी की भक्ति भावना जोड लायी मुंबई के टीवी सितारों को, पढ़िए पूरी ख़बर…

0

Oplus_131072

हरिद्वार: भक्त के वश में है भगवान… लेकिन टीवी कलाकरों में भगवद स्वरूप दर्शन करने वाली हरिद्वार की नन्हीं बेटी के समर्पित भक्ति भाव और प्रेम के प्रति मुंबई की सीने हस्तियां भी भाव विभोर हो गयी…

नगर निगम हरिद्वार से वार्ड 49 की निर्दलीय पार्षद तन्मयी शिवम श्रोत्रिय की 4 वर्षीय बेटी श्रीमयी भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त है। टीवी सीरियल राधाकृष्ण पर भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले सुमेध मुग्दलकर को ही कृष्ण रूप मानकर उनसे लगातार मिलने की जिद्द करती रहती है। अपनी बेटी की भावना का सम्मान करतें हुए परिजनों ने स्वास्तिक फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाने वाले इस लोकप्रिय सीरियल राधाकृष्ण में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले सभी के चहेते कलाकार, सुमेध मुद्गलकर तक विभिन्न माध्यम से संपर्क कर श्रीमयी के विषय मे बताया गया तो पूरी टीम ने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर श्रीमयी से वीडियोकॉल के माध्यम से बात की।

श्रीमयी के पिता शिवम श्रोत्रिय का कहना है कि यह पूरे परिवार सहित हरिद्वारवासियों के लिए बहुत खुशी का पल था जब किसी भी कलाकार एवं उनकी टीम द्वारा अपने किसी प्रशंसक का सम्मान करतें हुए यह वीडियो कॉल कार्यक्रम बनाया गया
नन्ही श्रीमयी के पिता शिवम श्रोत्रिय ने बताया कि हमारे और श्रीमयी के लिए कितना खास और यादगार पल है। इसे शब्दों में नही बताया जा सकता है। इतने बड़े स्टार होकर भी, उन्होंने इतनी सरलता और स्नेह से श्रीमयी को समय दिया। हम प्रसिद्ध कलाकार सुमेध की इस सरलता और स्वास्तिक फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा इस स्नेह के लिए सभी के आभारी हैं।

पार्षद शिवम ने बताया कि पूरी टीम जल्द ही हरिद्वार गंगा आरती में शामिल होने आएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed