खनन निदेशक राजपाल लेघा की प्रभावी नीतियों का असर, लेखा रिपोर्ट को समपूर्वक पूर्ण करने पर मिला राष्ट्रीय पुरस्कार…

0

धामी सरकार की नीति और सुनियोजित पारदर्शी व्यवस्था ने उत्तराखंड के खनन क्षेत्र को राष्ट्रीय स्तर सम्मानित करा दिया, इस व्यवस्था को प्रभावी रूप से पूरे उत्तराखंड में लागू करने वाले खनन निदेशक राजपाल लेघा की चर्चा इस समय विभिन्न राज्यों में चल रही है जिनकी पारदर्शी व्यवस्था संचालन और अवैध खनन पर रोक ने उत्तराखंड के राजस्व ख़ज़ाने को भर दिया, बीते 9 जुलाई को केंद्रीय खनन मंत्रालय ने उत्तराखंड को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा, जानिए पूरा मामला…

नई दिल्ली में खनन प्रभावित क्षेत्रों में योजनाओं की प्रभावशीलता बढ़ाने एवं सतत विकास को बढ़ावा दिये जाने हेतु खान मंत्रालय, भारत सरकार के प्रयासों के तहत राष्ट्रीय जिला खनिज फाउन्डेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास की स्थापना से वर्ष 2023-24 की अवधि में जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास के माध्यम से राज्य अन्तर्गत समस्त जनपदों में खनन क्रियाकलापों से प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा, जन कल्याण आदि क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं में किये गये व्ययों से सम्बन्धित 90 प्रतिशत लेखा परीक्षा रिपोर्ट ससमय पूर्ण किये जाने के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त हुआ है। 

यह पुरस्कार माननीय कोयला एवं खान मंत्री जी० किशन रेड्डी द्वारा प्रदान किया गया जिसे उत्तराखण्ड राज्य की ओर से भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उत्तराखण्ड के प्रतिनिधि मो० काजिम रजा, खान अधिकारी जनपद हरिद्वार द्वारा प्राप्त किया गया। उक्त आयोजित कार्यशाला में सफलता की कहानियों के रूप में जनपद बागेश्वर अन्तर्गत अवस्थित राजकीय इण्टर कॉलेजों में छात्रों को खगोल विज्ञान, व्यावहारिक शिक्षा और प्रौद्योगिकी से परिचित कराने हेतु जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास से निर्मित खगोल विज्ञान प्रयोगशालाओं (Astronomy Labs) को प्रेरणादायक कहानियों के रूप में प्रदर्शित करते हुये PMKKKY Coffee Table Book में प्रकाशित किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed