धामी सरकार के प्रयासों को साकार रूप दे रहे पर्यटन सचिव धीरज सिंह गर्ब्याल,कैंची धाम में निर्माणाधीन पार्किंग का किया निरीक्षण…
Oplus_131072
नैनीताल: संकल्प होगा पूरा, पर्यटन विकास में धामी सरकार का कोई वादा नहीं रहेगा अधूरा… ऐसे शब्दों की सार्थकता को लगातार अपने कार्यकाल के प्रथम दिन से सिद्ध कर रहें है पर्यटन सचिव धीरज सिंह गर्ब्याल, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सचिव धीरज गर्ब्याल ने कैंची धाम में विकास कार्यों का निरीक्षण किया उन्होंने कैंची धाम में बन रही मल्टी स्टोरी पार्किंग और पुल का निरीक्षण किया…
उन्होंने कहा कि तेजी से काम चल रहा है। 600 गाड़ियों की पार्किंग का निर्माण जारी है जो भी श्रद्धालु यहां आएंगे उनका आवागमन सुगम होगा। पर्यटन सचिव धीरज गर्ब्याल ने कहा कि मंदिर पहुँच रहे श्रद्धालुओं और वाहनों के अलावा अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर जाने वाले यात्री जाम में फंसते है। बाईपास सड़क में वन की जगह में भी सबंधित विभाग को एनओसी मिल गई है निर्माण जारी है
सचिव धीरज गर्ब्याल ने कहा कि रातिघाट के पास 74 मीटर स्पान पुल बनाने के लिए विभाग ने डीपीआर शासन को भेजी है करीब सवा दस करोड़ के बजट से पुल का निर्माण भी होगा।
