उत्तराखंड में चली तबादला एक्सप्रेस, आईएएस धीरज गर्ब्याल को मिली बड़ी जिम्मेदारी बने पर्यटन सचिव…

0

उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेर बदल करते हुए 32 आईएएस अधिकारी और 24 पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। कई जिलों के कप्तान बदले गए और कई सचिवों के विभाग। लेकिन इसमें सबसे ज्यादा चर्चा आईएएस अधिकारी धीरज गर्ब्याल की है पर्यटन सचिव और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी दी गई है।

राज्य में लंबे समय से पर्यटन विभाग में किसी एक ऐसे अधिकारी की तैनाती की मांग की जा रही थी जो उत्तराखंड को जानता हो और यहां के पर्यटन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हो। आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी धीरज गर्ब्याल पूर्व में हरिद्वार नैनीताल पौड़ी के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं और जिलाधिकारी रहते हुए इनके द्वारा जनपदों में विभिन्न ऐसे कार्य किए गए हैं जिससे उस क्षेत्र में पर्यटन को नए आयाम मिले हैं। अब सरकार की तरफ से जो जिम्मेदारी उन्हें पर्यटन सचिव के रूप में मिली है …उसमें उम्मीद की जा रही है कि वह पर्यटन विभाग को अपने अनुभवों से नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed