पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फिर कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल?
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं ..उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उत्तराखंड पुलिस किन-किन कामों में लगी है यह देखने वाली बात है.. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है और हरिद्वार में जिस तरह दिनदहाड़े बालाजी ज्वेलर्स में डकैती डाली गई वे कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है.. हम आपको बता दें कि कल हरिद्वार के रानीपुर मोड़ पर बदमाशों ने दिनदहाड़े बालाजी ज्वेलर्स पर करोड़ों की डकैती डाली थी ..पुलिस अब तक इस मामले का खुलासा नहीं कर पाई.. खास बात यह है कि जहां पर यह डकैती हुई उससे 50 मीटर की दूरी परी पुलिस विकेट है.. श्री रावत ने एक सप्ताह के बीच भीतर दूसरी बार पुलिस पर हमला बोला है.. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस का डर बदमाशों में दिखना चाहिए जो बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा और उत्तराखंड के लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं हरिद्वार में भी आज व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.. तमाम संगठन के लोगों ने उनको अपना समर्थन दिया..व्यापारी नेता sanj eev का कहना था कि हरिद्वार में पुलिस पूरी तरह लापरवाह दिखाई दे रही है ..यही कारण है की दिनदहाड़े लूट की घटना को बदमाश खुलेआम अंजाम दे रहे हैं