December 6, 2025

सीएम धामी के ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड लक्ष्य को पूरा करती उधमसिंहनगर पुलिस…

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड लक्ष्य को पूरा करने के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है इसी क्रम में थाना पुलभट्टा पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया…

आरोपी से 128 ग्राम स्मैक (हीरोइन) बरामद

बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 13 लाख रुपए से अधिक

सस्ते दामों में बरेली से स्मैक लाकर उत्तराखंड के युवाओं को बेचता था

आरोपी अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर करता था स्मैक तस्करी

पूर्व में भी नशा तस्कर पर ndps के  मुकदमे है पंजीकृत

ऊधम सिंह नगर पुलिस की नशा तस्करों पर कार्यवाही  भविष्य में भी लगातार रहेगी जारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जनपद उधमसिंह नगर के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त क्रम में एसपी सिटी रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 1/2-03-2025 को देर रात्रि दौराने सघन चेकिंग के दौरान पुलभट्टा फ्लाई ओवर के नीचे भंगा रेलवे क्रासिंग के पास थाना पुलभट्टा क्षेत्र से अभि0 सुरेंद्र सिंह को 128 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया ।

 गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध FIR-39/2025 धारा 8/21 NDPS एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभि0 सुरेंद्र सिह ने बताया कि वह यह स्मैक भोजीपुरा जिला बरेली उ0प्र0 से लेकर आया था। आरोपी यह स्मैक अपने गांव पुलभट्टा से फ्लाई ओवर के नीचे के रास्ते भंगा रेलवे क्रासिंग से होते हए भंगा, बिल्हौर क्षेत्र में नशेडियो को बेचने के लिए जा रहा था।

अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा । बरामदा स्मैक (हेरोईन) की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीब 13 लाख रूपये है।

गिरफतार अभियुक्त-

👉🏻सुरेंद्र सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा बंगाली कॉलोनी थाना पुलभट्टा जिला उधम सिंह नगर

बरामदगीः-

👉🏻128 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोईन) कीमत करीब 13 लाख रूपये

अपराधिक इतिहास –

👉🏻FR192/2022 U/S-8[22/27/2960 NDPS ACT चालानी थाना पुलभट्टा

👉🏻FIR-392025 UIS-8/2I NDPS ACT चालानी थाना पुलभ्टा

गिरफ्तारी टीमः- थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, उनि0 पंकज कुमार,.उ0नि0 धीरज वर्मां.का0 चारू पन्त,का0 महेन्द्र सिह.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed