December 6, 2025

नशा तस्करों पर लगातार उधमसिंहनगर पुलिस की सख्ती,  फर्जी वकील बनकर उड़ीसा से कर रहे थे गांजा तस्करी, चेकिंग अभियान में फंसे…

0

नशा तस्करों की चालाकी और उनकी टीम उधमसिंहनगर पुलिस के हत्थे चढ़ने से नहीं बच सकती, फर्जी वकील बनकर उड़ीसा से उत्तराखण्ड तक नशे की तस्करी करने वालों को पुलिस ने चेकिंग अभियान में मौके से हिरासत में लिया…

  एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध नशा तथा नशे के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी क्रम में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधमसिंहनगर व कोतवाली रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 20.05.2025 को चैकिंग के दौरान खुशी इनक्लेब भूरारानी रुद्रपुर पर अभियुक्तगण क्रमशः 1-दीपांकर विश्वाश पुत्र दिलीप विश्वाश, 2- घनश्याम पुत्र हेत लाल को कार इटॉस HR-51-AP-3478  रंग-ग्रे को रोक कर चैक करने पर कार की डिग्गी से 47.570 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। अभियुक्तगण के कब्जे से गांजा बरामद होने पर उसे धारा 8/20/60 NDPS ACT के अंतर्गत समय-09.35 बजे गिरफ्तार कर थाना रुद्रपुर में FIR NO- 234/2025 धारा 8/20/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया।

 अभियुक्तगण से बरामद गांजे के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर जानकारी देते हुए बताया कि गांजा लेने के लिए हम तीनों लोग दिनांक-14/5/25 को घनश्याम (फर्जी वकील) की कार संख्या- HR51AP-3478  से रुद्रपुर से छत्तीसगढ लेने गये थे , गांजा लेकर दिनांक-17/5/2025 को उडीसा से निकले तथा दिनांक-20/5/2025 को रुद्रपुर पहुचें। रमेश साहनी उर्फ पेन्टर ग्राहक लेने के लिए गया था हम लोगों को ट्राजिस्ट कैम्प में मिलने को कहा था हम ट्रांजिट कैम्प जा रहे थे खुशी इन्क्लेव पर पकड लिया । हम लोग गांजा मलखानगिरी उड़ीसा से सस्ते दामों में लाकर रुद्रपुर व उसके आस पास के क्षेत्र में महगे दामों में बेचते है। पिछले कुछ ,समय से हम तीनो मिलकर उडीसा से गांजा तस्करी का काम कर रहे है इनमें से दीपांकर गाडी चलाता है घनश्याम फर्जी वकील बनकर गांजे को उडीसा से रुद्रपुर पहुंचाने की जिम्मेदारी लेता है तथा रमेश साहनी उर्फ पेन्टर रुद्रपुर व उसके आस पास के क्षेत्र में महंगे दामों में बेचता है । जो मुनाफा होता है हम तीनो आपस में बाट लेते है। घनश्याम पेशे से वकील है उडीसा से गांजा लाते समय वकील की ड्रेश पहनकर गाडी में आगे बैठ जाता है तथा कोर्ट से सम्बन्धित फाइलों को कार की डेशबोर्ड तथा पिछली सीट पर फैला देता है जिससे की चैकिंग होने पर किसी को शक न हो । गाडी की डिग्गी के नीचे घनश्याम (फर्जी वकील) ने गांजा छुपाने के लिए एक चेम्बर बना रखा है गांजे को खरीदने में रमेश साहनी उर्फ पेन्टर का ही पैसा लगा है

पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

नाम पता अभियुक्त

दीपांकर विश्वाश पुत्र दिलीप विश्वाश निवासी कंचनतारा ,रबीन्द्र नगर रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र-28 वर्ष

घनश्याम पुत्र हेत लाल निवासी ग्राम पेहरा थाना हथीन, जिला पलवल, हरियाणा उम्र-43 वर्ष

वांछित अभियुक्त

रमेश साहनी उर्फ पेन्टर निवासी भुरारानी रुद्रपुर  

बरामदा माल का विवरण

47.570 किलोग्राम गांजा

02 अदद मोबाइल फोन 

कुल 21900 रुपये 

कार इटयॉस- HR51AP3478 

पुलिस टीम

1-निरीक्षक मनोज रतूडी – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर

1.निरीक्षक राजेश पाण्डेय -प्रभारी एएनटीएफ

2.उपनि0 कौशल भाकुनी ANTF 

3- उ0नि0 देवेन्द्र मेहता – कोतवाली रुद्रपुर

3-हे0का0 भुवन चन्द पाण्डेय- ANTF 

4.कांस्टेबल दिनेश चंद्र-ANTF 

5.कांस्टेबल विनोद खत्री-ANTF 

6-म0का0 कंचन चौधरी –ANTF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed