उधमसिंहनगर पुलिस का मानवीय संवेदनाओं के प्रति समर्पण, सीपीयू कांस्टेबलों की तत्प्रता से घायल बुजुर्ग पहुँचा समय से अस्पताल…

Oplus_131072
मित्रता, सेवा, सुरक्षा की जीवंत मिसाल उधमसिंहनगर पुलिस, दिन रात नागरिकों की सुरक्षा में तत्तपर पुलिसकर्मी किसी भी वक़्त मानवीय संवेदनाओं के प्रति समर्पण और जानमाल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहते है…
आज उधम सिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में सीपीयू में नियुक्त हेड कांस्टेबल दीपक भट्ट एवं कांस्टेबल पूरन सिंह रोडवेज बस स्टैंड गस्त कर रहें थे, इसी दौरान रोडवेज बस स्टैंड के सामने एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसका काफी खून बह चुका था।
आनन फानन में घायल को सीपीयू कर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया आज पुलिसकर्मियों की त्वरित कार्रवाई के पुलिस के मानवीय चेहरे को एक बार फिर नागरिकों के सामने प्रस्तुत कर दिया, यह व्यक्ति घायल था और रोडवेज के सामने काफी समय से पड़ा हुआ था और इसका काफी खून बह चुका था अगर इसको सही समय पर इलाज नहीं मिलता तो शायद इस व्यक्ति की मौत हो सकती थी इस काम के लिए उधम सिंह नगर पुलिस के यह दोनों जवान बधाई के पात्र हैं।