पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में वोट चोरी, पेपर चोरी के मुद्दे पर रामनगर में उबला जनाक्रोश, भारी संख्या लोग हुए एकजुट…
कांग्रेस के शीर्ष नेता देशभर में चुनाव आयोग को घेरने में जितनी तत्परता दिखा रहे है अब उसका असर उत्तराखंड के रामनगर में भी देखने को मिल रहा है… नैनीताल सहित आसपास के कई जिलों में जननेता की पहचान रखने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत रावत ने वोट चोरी और पेपर चोरी के मुद्दे पर जनाक्रोश का बिगुल फूंक दिया…
रामनगर: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा सबूतों के साथ देशभर में मतदाता सूची में की गई हेराफेरी को जनता के बीच पहुंचने के अभियान के तहत रामनगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में वोट चोर गद्दी छोड़, पेपर चोर गद्दी छोड़ नारों के साथ रामनगर में विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन घासमंडी, नगर पालिका रोड से मुख्य बाजार की सभी गलियों से होते हुए कोसी रोड से रानीखेत रोड होते हुए सिद्धेश्वर मंदिर के पास से होते हुए कांग्रेस कार्यालय पर समाप्त हुआ. इस दौरान पूर्व विधायक रणजीत रावत नें कहा की भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर आम जनता के मताधिकार की चोरी कर सत्ता में बने रहना चाहती है उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक लोकतंत्र की इस लड़ाई को लड़ेगा. नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा ने कहा कि वोट हमारा अधिकार है एक वोट से प्रधानमंत्री चुना जाता है और एक वोट से ही अहंकारी सत्ता को हटाया जा सकता है
इस दौरान पूर्व विधायक रणजीत रावत ने रामनगर महाविद्यालय के नव निर्वाचित छात्र संघ सचिव मनीष जोशी को फूल माला पहनकर कांग्रेस पार्टी में शामिल किया

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर देशबंधु रावत, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओम प्रकाश, नगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस ललित उपाध्याय ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर महिला कांग्रेस उषा जोशी ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस मालधन पुष्पा देवी वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री बीना रावत, सतेश्वरी रावत, ममता आर्य, जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल खुलासा, कांग्रेसी नेता भुवन चंद्र पांडे, गिरधारी लाल, राजू छिमवाल, ललित जोशी, मनोज चंदौला, बिट्टू राणा, बाबर खान, लीलाधर जोशी राजेंद्र बिष्ट, शेर खान, रमेश जोशी, शाहिद हुसैन, मुकुल नेगी, ओमप्रकाश हरिवंशी, महिपाल नेगी, गुरदीप सिंह, रमेश पंडित एड फेजुल हक़, मोहम्मद इकबाल, फारुख खान, राजू आर्य, गोपाल पांडे, डूंगर सिंह कनवाल, पंकज सुयाल, देबू बिष्ट, ओम प्रकाश पड़लिया, पंकज बिष्ट, राजेश नेगी मोइन खान, सभासद मोहम्मद अजमल, भोपाल राम अक्षत तिवारी, महेश पाण्डेय, चाँद खान, धीरज उपाध्याय, कैलाश त्रिपाठी, जीवन बिष्ट, कन्नू जोशी, कमल नेगी, उमाकांत ध्यानी, दौलत कटारिया, नंदू सती, बबन सिंह, दीपक मशीह, नजाकत अली सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

