उत्तराखंड उद्यमी कांक्लेव स्टेट रैंप वर्कशॉप का आयोजन, सचिव विनय शंकर पांडेय के नेतृत्व में बढ़ रहा उद्योग विभाग…
उत्तराखंड में औधोगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरलीकरण और तत्काल समाधान की नीति पर धामी सरकार लगातार आगे बढ़ रही है आज देहरादून स्थित होटल हयात रीजेंसी में राज्य उद्योग विभाग द्वारा उत्तराखंड उद्यमी कांक्लेव और स्टेट रैंप वर्कशॉप The Raising and Accelerating MSME Performance (RAMP) का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव उद्योग विनय शंकर पांडे एवं एमडी सिडकुल प्रतीक जैन व एमएसएमई से जुड़े उद्यमी उपस्थित रहे, इस अवसर पर रैंप से संबंधित एक पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
RAMP योजना एक विश्व बैंक द्वारा सहायता प्राप्त पहल है। यह देश भर में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के प्रदर्शन को मजबूत और सुधारने के लिए भारतीय सरकार द्वारा लॉन्च किया गया था।
कार्यशाला में रैंप के संबंध में सचिव औद्योगिक विकास विनय शंकर पांडेय द्वारा सरकार की नीतियों व इंसेंटिव के बारे में उद्यमियों को संबोधित किया गया, इस दौरान भारत सरकार के डायरेक्टर विनम्र मिश्रा और MSME से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

