नवनियुक्त STF एसएसपी नवनीत सिंह के कामना संभालते ही उत्तराखंड और बिहार STF का बड़ा एक्शन…
जुर्म की दुनिया में कोहराम मचाने वाले 11 हत्या को अंजाम देने वाले 2 लाख रूपये के ईनामी को दबोच कर STF ने बड़ी कामयाबी हासिल की।
हत्या, लूट, रंगदारी, बलवा आदि जैसे 27 संगीन वारदातों के अपराधों में वांछित था कुख्यात अपराधी।
इस कुख्यात की तलाश में पिछले 02 साल से बिहार पुलिस ने छान लिये थे शहर दर शहर, उत्तराखण्ड STF ने की राह आसान।
उत्तराखण्ड STF के नवनियुक्त SSP नवनीत भुल्लर ने कहा कि उत्तराखण्ड को किसी तरह से अपराधियों की शरण स्थली नहीं बनने दिया जाएगा। इसको लेकर उनके द्वारा STF में तैनात सभी अधिकारियों को निर्देश दिये जा चुके हैं।