विधायक हो या ब्लॉक प्रमुख हरिद्वार पुलिस पढ़ा देगी क़ानून का पाठ, जानिए क्यों विधायक वाली गाड़ी को पुलिस ने रोका?…

Oplus_0
हनक और काली फिल्म की चमक हरिद्वार पुलिस जड़ से उखाड़ देगी, सत्ताधारी दल हो या कोई ओर क़ानून के दायरे से बाहर जाने वाले व्यक्ति को जुर्माना और जेल दोनों हो सकती है ऐसे उदाहरण लगातार जनपद हरिद्वार में देखने को मिल रहा है एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल के सख़्त निर्देशों पर लगातार हरिद्वार में ऑपरेशन लगाम चलाया जा रहा है…
ताजा मामला हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर कल चेकिंग के दौरान एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो को रोका गया जिसमें पूरी ब्लैक फिल्म लगी हुई थी साथ ही विधायक और ब्लॉक प्रमुख का स्टीकर भी लगा हुआ था इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी का झंडा भी कार के फ्रंट पर लगा हुआ था जब पुलिस ने पूछताछ की तो युवक ने बताया कि अंकल विधायक है हमारे इसलिए यह सब लगा हुआ है
आपको बता दे ऑपरेशन लगाम के तहत हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है काली फिल्म और हूटर लगी स्कार्पियो पर कल रविवार को थाना श्यामपुर पुलिस की सख़्त कार्रवाई की ओर वाहन को जब्त किया है।
जानकारी देते हुए श्यामपुर के थाना प्रभारी नीतिश शर्मा ने बताया कि चारधाम यात्रा एवं कांवड़ मेला को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों के सख़्त अनुपालन हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा एक ब्लैक स्कार्पियो को काली फिल्म और अवैध हूटर लगे होने पर जब्त किया गया।
रविवार को चौकी चण्डीघाट क्षेत्र में चेकिंग के दौरान वाहन पर विधायक और ब्लॉक प्रमुख के स्टीकर भी लगे पाए गए। जाँच में पता चला कि वाहन में सवार चार युवक छात्र हैं और आज़मगढ़ के दूर के रिश्तेदार ब्लॉक प्रमुख से संबंधित हैं।पुलिस ने मौके पर ही शीशों से काली फिल्म और हूटर हटवाए दोनों स्टिकर हटवाकर विधिक कार्रवाई की।