नेतानगरी में हलचल, देहरादून में बंट रहा था मुख्यमंत्री, मंत्री बनने का आशीर्वाद फिर पहुँची पुलिस, जानिए पूरा मामला…
Oplus_0
मुराद आपकी, बाबा देहरादून में… मनोकामना पूर्ति भी ऐसी की सीधे मुख्यमंत्री और विधायक से बनेंगे कैबिनेट मंत्री… बाबा के ऐलान से कोई पहुँचा या ना पहुँचा लेकिन पुलिस ने दस्तक दे दी मामला देहरादून प्राचीन शिव खेड़ा मन्दिर, निकट डिफेन्स कालोनी, गेट नं0 2 के पास का है…
जहां तथाकथित श्री गर्ब पिचास बालक देवता की गद्दी लगी और पोस्टर लगा कर लिखा गया कि “जिस सांसद या विधायक को उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री बनना है वह तुरन्त श्री गर्ब पिचास बालक देवता का आर्शीवाद लें। बाकि जो भी विधायक आर्शीवाद लेने आयेंगे, कैबिनेट व दर्जा मंत्री बनेगें”
आपका शुभचिंतक मदन सिंह सामान्त श्री गर्ब पिचास बालक देवता की धामी मो.न. – 9411372608

खबर मिलते ही देहरादून पुलिस मौके पर पहुँच गयी…
