स्वयं पर्यटक की भूमिका में टूरिज्म को सपरिवार प्रोत्साहित करते मुख्यमंत्री धामी, ट्रेकिंग करते आये नज़र…

0

ट्रेकिंग कर पर्यटन व्यवस्थाओं का जायज़ा और ख़ुद भ्रमण कर पर्यटकों को उत्तराखंड आगमन के लिए प्रोत्साहित करना, सीएम धामी कुछ ऐसे ही अंदाज में उत्तराखंड में पर्यटन संवर्धन हेतु बड़ी भूमिका निभाते नज़र आ रहे है, राज्य में ग्रीष्मकालीन पर्यटन की तरह सीएम धामी पुरजोर तरीके से शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है इसी क्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सपरिवार शहंशाही आश्रम, ओल्ड राजपुर रोड, झड़ीपानी (मसूरी) रूट पर ट्रेकिंग कर उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन कर एक फेसबुक पोस्ट की…

सीएम धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि यह ट्रेक न केवल साहसिक गतिविधियों का हिस्सा है बल्कि इस यात्रा के दौरान प्रकृति की अद्भुत सुंदरता, शुद्ध हवा और शांत वातावरण का भी अनुभव होता है सीएम धामी ने लिखा कि उत्तराखण्ड में इस तरह के अनेक ट्रेक विशेष आकर्षण का केंद्र हैं। शीतकालीन यात्रा के दौरान भी राज्य में आने वाले पर्यटक व स्थानीय लोग भी ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं शीतकाल में बर्फ से ढके पहाड़, शीतल व शुद्ध हवा और मनमोहक दृश्य उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य को और भी अद्वितीय बना देते हैं। साहसिक गतिविधियों के लिए भी उत्तराखण्ड आदर्श स्थल है, अब केवल ग्रीष्मकाल ही नहीं बल्कि शीतकाल में भी उत्तराखण्ड आपके स्वागत के लिए तैयार है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed